मंगलवार, 11 जुलाई 2017

जानें एक एक ताला कैसे खोल सकता है आपके किस्मत के दरवाजे, करें ये उपाय, बरसेगा धन


आपकी किस्मत के दरवाजे खोल सकता है ताला
ज्योतिष की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

डर लगता है तो अपने तकिए के नीचे रखें.....
अगर आप स्टूडेंट हैं और पढ़ाई कर रहे हैं और सफलता पाना चाहते हैं तो अपने तकिए के नीचे किताब रखकर सोएं और मां सरस्वती के आगे दीपक जलाएंष
इसके अलावा अगर आपको जर लगता है या फिर आपको डरावने सपने आते हैं तो सुंदरकांड अपने तकिए के नीचे रखकर सोएं। लेकिन इससे पहले स्वच्छता का ध्यान रखें।

करें ताले का ये उपाय तो खुलेंगे किस्मत के दरवाजे
ज्योतिष की मानें तो अगर आपका कोई काम नहीं बनता और बिजनेस से लेकर करियर, पारिवारिक जीवन में समस्याएं ही समस्याएं आती हैं तो आप ताले का ये उपाय कर सकते हैंं। इसके लिए आप अच्छा मुहूर्त देखकर एक ताला खरीद कर लाएं और इसे रात को तकिए के नीचे रखें। सुबह नहा धोकर पूजा करने के बाद इसे शुद्ध करके चाबी समेत ताले को मंदिर में चुपचाप रख आएं या आप इसे दान भी कर सकते हैं। इसके बाद जैसे ही चाबी और ताला खुलेगा तो आपकी किस्मत का भी ताला खुल जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें