सोमवार, 10 जुलाई 2017

क्या आपके घर की दीवार घड़ी तो नहीं लगी इस दिशा में, जो आपको दे रही हैं नुक्सान




हमेशा लोग बिना सोचें समझे घर में दिवार घड़ी को कहीं भी लगा देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि वास्तुशास्त्र के हिसाब से ये सही हैं या गलत। बता दें वास्तुशास्त के हिसाब से घर में रखी हर चीज की जगह होती है। वास्तु के हिसाब से घर की दीवार घड़ी को रखने की दिशा, जगह, आदि तय होती है। वास्तु के मुताबिक इन स्थानों पर और इस दिशा में दीवार रखने पर घर में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। आइये जानते है वास्तुशास्त्र के हिसाब से घर की दीवार घड़ी को कहां लगाना ठीक रहेगा, और कहां लगाना नुकसानदाक-
घर में दीवार घड़ी को हमेशा उत्तर और पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। बता दें वास्तुशास्त्र में पूर्व की दिशा को भगवान का स्थान माना जाता है।
दक्षिण दिशा में दीवार की घड़ी को भूलकर भी न लगाएं यदि आप दक्षिण दिशा में घड़ी लगाते है तो बार-बार ध्यान दक्षिण दिशा में जाएगा। इस दिशा से नकारात्मक ऊर्जा आती है।
घर में कभी भी ऐसी घड़ी न लगाएं जिसका समय रुका हुआ हों यानि यदि आपकी घड़ी खराब हो तो तुरंत बदल दें। इससे आपक समय भी रुक जाता है।
टूटे हुए शीशे वाली घड़ी घर में रखने से परिवार के सदस्यों पर नकारात्मक असर पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें