मंगलवार, 11 जुलाई 2017

घर में बरकत लाता है ये चमत्कारी रत्न


सुलेमानी हकीक को चमत्कारी रत्न कहा जाता है। यह रत्न एक ऐसा रत्न है जो तीन ग्रहों शनि, राहु और केतु के दोष दूर करता है। इसके अतिरिक्त ये आपको बुरी नजर से भी बचाता है। वहीं आपके व्यवसाय और नोकरी में आ रही अड़चने भी दूर करता है।
अगर आपके घर में बरकत नहीं हो रही हो तो भी आप सुलेमानी हकीक रत्न पहन सकते है इससे आप के घर में गरीबी दूर हो जाएगी और बरकत होने लगेगी।
इस रत्न को धारण करने का तरीका
आप शनिवार के दिन मध्यमा उंगली में धारण कर सकते है। इसे आपको गोमूत्र से धो कर पहनना चाहिए। अगर आप चांदी की अंगूठी में धारण करना चाहते है तो सीधे हाथ में धारण करें। वहीं इसे आप चांदी के लॉकेट में भी गले में धारण कर सकते है।
 ऐसा कहा जाता है की जिस किसी के भी कुंडली में अगर शनि, राहु व केतु का bad effect हो, तो उन लोगों को सुलेमानी stone पहनना चाहिए ।
जो लोग अक्सर बीमार रहते है, जिनकी सेहत हमेशा खराब रहती है जिसके वजह से वे शारीरिक तौर पर कमजोर हो जाते है उन्हें भी सुलेमानी stone पहनना चाहिए। इससे उनके health में काफ़ी सुधार आता है ।
ऐसे लोग जिस पर काला जादू कर दिया गया हो या फिर उस पर कोई टोटका या बुरी नज़र का साया हो उन्हें भी Sulemani hakik पहनना चाहिए । इसे पहनने से इंसान पर किया हुआ काला जादू ख़त्म हो जाता है साथ हीं ये हमेशा बुरी नज़र से बचा कर रखता है ।
किसी के भी business या service में अगर अड़चने आ रही हों तो उन्हें भी Sulemani  gemstone पहनना चाहिए । इससे उसके काम में आने वाली सभी अड़चने दूर हो जाएँगे साथ हीं कम में बढ़ोतरी भी होगा ।
किसी भी कारण से अगर आपके घर में बरकत नही हो रहा हो तो भी आप सुलेमानी stone पहन सकते है इससे आपके घर की गरीबी दूर हो जाएगी और घर में बरकत होने लगेगी।

अगर आपको लगता है की आपके दुश्मन आप पर जादू टोना करवाता रहता है तो उससे बचने के लिए आप सुलेमानी stone को पहन सकते है । इसे पहनने से आप जादू टोना से तो बच हीं जायेंगे साथ हीं आपके दुश्मनो की शक्ति भी आपके निकट काम नहीं करेगी ।
अगर आपको भुत-प्रेत का भय अक्सर परेशान कर रहा हो तो आप सुलेमानी रत्न को जरुर से धारण करे ।
जो कोई भी इस stone को धारण करता है उनके तरफ सभी लोग attract होते जाते है ।
यह stone Physical and mental health को बेहतर बनाता है।
यह माना जाता है कि सुलेमानी stone बाल, दिल, गुर्दा, आंख व नाखून को मजबूत बनाता है।
जिन्हें अनिद्रा(insomnia) की problem है उनके लिए भी सुलेमानी stone फायदेमंद होता है।
यह stone नकारात्मक विचारों को दूर करने और बुद्धि को sharp बनाने में मदद करता है।
सुलेमानी stone भावनाओं और जुनून को control करने में help करता है।
जो सुलेमानी stone पहनता है उसका आत्मविश्वास, जिम्मेदारी और होश में बढ़ोतरी होता है।
सुलेमानी पत्थर को कब और कैसे धारण करे / When and how should wear Sulemani ?

सुलेमानी stone को धारण करने के लिए इसे चांदी के लॉकेट में डाल कर नीले रंग धागे मे गुथ कर गले में पहन सकते है या फिर इसे अंगूठी बना कर भी पहन सकते है।  इस stone को Saturday के दिन पहनना चाहिए। वैसे तो ये stone बहुत हीं सस्ता होता है लेकिन इसे जागृत करना बहुत हीं मुश्किल होता है। अगर इसे पूरे विधि विधान के साथ धारण किया जाय तो इसका effect बहुत हीं सटीक, और तेज़ होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें