सोमवार, 10 जुलाई 2017

परेशानियां दूर करने व कार्य सिद्धि हेतु उपाय

......यह उपाय विशेष रूप से शनिवार को ही करना है....
शनिवार को प्रातः अपने काम पर जाने से पहले, एक बेदाग नींबू लें और उसे लेकर घर के आस पास के किसी चौराहे पर जाए। चौराहे पर खड़े होकर मुख दक्षिण दिशा की और कर के निम्बू के दो टुकड़े करें। एक टुकड़े को आगे की तरफ फेंके, दूसरे को पीछे की तरफ। नींबू को फेंक कर घर वापिस आ जाएं या काम पर चले जाएं। दिन भर आपके काम बनते रहेंगे तथा परेशानियां भी दूर होंगी।
तंत्र, मंत्र, ग्रह बाधा और नजरदोष से छुटकारा पाने के उपाय......
तंत्र, मंत्र, ग्रह बाधा और नजरदोष से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार को हनुमान जी को बुंदी के लड्डू चढ़ा कर अधिक से अधिक लोगों को अर्पित करें।
* तुलसी के पत्ते के साथ जो भी भक्त हनुमान जी को लड्डुओं का भोग लगाता है उसकी सभी समस्याओं का निवारण हो जाता है।
नजरदोष से बचने के लिए शनिवार और मंगलवार को बूंदी के लड्डू प्रयोग में लाएं व नजर उतारने के बाद उसे कुत्ते को खिला दें।
* भूत-प्रेत बाधा से ग्रस्त व्यक्ति से बूंदी का लड्डू उतारकर चैराहे या पीपल के नीचे रखें (रविवार छोड़कर)। तीन दिन लगातार इस उपाय को करें।
हनुमान जी को बुंदी के लड्डू बहुत प्रिय हैं। उससे नवग्रह भी शांत होते हैं। बुंदी के गोल-गोल लड्डूओं में नवग्रह को नियंत्रण करने की क्षमता है। बुंदी का गोल आकार बुद्ध, रंग बृहस्पति और सूर्य, सुगंध चन्द्रमा, मेवे शुक्र, मिठास मंगल की एवं छोटे-छोटे दाने राहू-केतू और शनि को नियंत्रित करते हैं।
* मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को बुंदी के लड्डू चढ़ा कर मंदिर में ही वितरित कर दिए जाएं तो मनभावन जीवनसाथी के साथ विवाह की इच्छा पूर्ण होती है विशेषकर प्रेम विवाह में सफलता प्राप्त होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें