मंगलवार, 11 जुलाई 2017

यह ग्रह आदमीयह ग्रह आदमी को दिलाते है गुप्त धन


धन की लालसा किसे नहीं होती। कोई दिन-रात कमाता है तो कोई बिना मेहनत किए ही धन की उम्‍मीद रखता है। कुछ बिरले लोग भी होते हैं जिन्‍हें जमीन में गड़ा हुआ धन मिल जाता है। ज्योतिष में ग्रहों की दशा से यह पता चल सकता है कि व्‍यक्‍ति को कैसा और कितना धन मिलेगा। जमीन में दबे हुए धन के योग हैं भी या नहीं, यह भी ग्रह तय करते हैं। जानिए, धन दिलाने वाले ग्रह योग।
1. यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुण्डली में बृहस्पति एवं सूर्य ग्रह युग्म में स्थित हों तो ऐसे जातक को धन पर्याप्त रूप में प्राप्त होता है।
2. किसी व्यक्ति की जन्म कुण्डली में बृहस्पति एवं शनि ग्रह एकसाथ हों तो ऐसे जातक को धन औसत रूप में मिलता है।
3. यदि व्यक्ति की जन्म कुण्डली में बृहस्पति सूर्य एवं शनि ग्रह युग्म में स्थित हों तो ऐसे जातक को राजधन हासिल होता है।
4. किसी व्यक्ति की जन्म कुण्डली में यदि चन्द्रमा ग्रह बृहस्पति के स्वामी भाव में युग्म में स्थित हो तो ऐसे जातक को गडे हुए धन की प्राप्ति होती है। -किसी जातक की जन्म कुण्डली में यदि मंगल ग्रह शुक्र ग्रह के साथ युग्म में स्थित हो तो ऐसे जातक को स्त्री पक्ष से धन की प्राप्ति होती है।
5. किसी जातक की जन्म कुण्डली में यदि मंगल ग्रह बृहस्पति ग्रह के साथ युग्म में हो तो ऐसे जातक को श्रेष्ठ धन मिलता होती है। को दिलाते है गुप्त धन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें